एसएसपी बबलू कुमार ने अपराधियों पर लगाम कसने के लिए प्रभावी तैयारी की है। एक महीने में 80 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जिला बदर कराया जाएगा। थाना पुलिस को निर्देशित कर दिया है। पुलिस ने भी फाइलें खंगालनी शुरू कर दी हैं।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करें। प्रत्येक थाना क्षेत्र से दो के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए कहा गया है।
शहर में 15 और देहात में 25 थाने हैं। अगर, पुलिस गुंडा एक्ट की कार्रवाई करती है तो 80 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लग जाएगा। एक बार गुंडा एक्ट लगने के बाद जिला बदर करा दिया जाएगा।