माफिया से मिलीभगत में इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश, चार पुलिसकर्मी हो चुके हैं निलंबित

आगरा में खनन माफिया से मिलीभगत में खेरागढ़ थाने के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है। उनकी टीम के चार सिपाही और एक मुंशी के खिलाफ पहले ही विभागीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। 


चारों सिपाहियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। पुलिस की जांच में यह भी आया है कि खेरागढ़ निवासी फर्जी पत्रकार के माध्यम से पुलिसवाले माफिया के संपर्क में आए थे। फर्जी पत्रकार को आरोपी बनाने की तैयारी भी पुलिस ने कर ली है।

यह सारा भांडा तब फूटा जब धौलपुर के खनन माफिया के गुर्गे हेत सिंह की रविवार को गिरफ्तारी हुई। उससे पूछताछ में पता चला कि वो छह महीने पहले तक थाने को महीना दे रहा था। साथ ही प्रत्येक ट्रॉली के हिसाब से पैसा तय था।