सावन-भादौं जैसी बरसात, ताजमहल के शहर में ऐसे हो गए हालात

मौसम के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। माघ में सावन की तरह से बादल बरस रहे हैं। आगरा में बुधवार और बृहस्पतिवार को हुई बारिश के कारण की सड़कें तलैया बन गईं। सीवर लाइन की खोदाई के कारण कई जगह गलियां और सड़कें धंस गईं, जिनमें कई ट्रक और वाहन फंस कर गिर गए। दिन भर हुई बारिश और जलभराव के कारण लोग घरों में कैद रहे। कड़ाके की ठंड में पानी से लबालब भरी सड़कों पर खतरे से खाली नहीं था।