बालक वर्ग में प्रदीप और बालिका वर्ग में मधू ने लगाई सबसे तेज दौड़

 युवा कल्याण विभाग के द्वारा खंड स्तरीय ओपिन खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड पटियाली के राजा रिजौला में खेल के मैदान पर किया गया। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद कुमार यादव एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।


बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रदीप कुमार, 400 मीटर दौड़ में कृष्णवीर सिंह, 800 मीटर दौड़ में किशनवी, 1500मीटर दौड़ में पवन कुमार, गौलाफैंक में शिवम प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में मधू, 400 मीटर दौड़ में रचना, 800 मीटर दौड़ में सिमरन एवं गौला फैंक में दीक्षा प्रथम रहीं। लंबी कूद बालिका वर्ग में आरती विजयी रहीं। कबड्डी बालिका वर्ग में सरोजदेवी उमा विद्यालय की टीम विजेता रही, जबकि बालक वर्ग कबड्डी में राजारिजौला के विद्यालय की टीम विजेता रही। बालक वर्ग वालीबाल में रानी डामर की टीम विजयी रहीं। निर्णायक की भूमिका में सत्यप्रकाश, प्रमोद कुमार एवं शेरसिंह ने निभाई। इस दौरान सुनील कुमार सिंह, समर सिंह, सरोजदेवी, वृजेश कुमार, दिलीप सिंह, प्रवीन कुमार, पुत्तूसिंह, समरवीर सिंह, शोभित तोमर आदि मौजूद रहे।